IKS Health (Inventurus Knowledge Solutions Ltd) एक ऐसी कंपनी है जो हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को अलग-अलग तरह की सर्विस देती है। ग्लोबल ब्रोकेरज फर्म नोमुरा ने हाल ही में इस कंपनी के शेयरों पर अपनी राय रखते हुए इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है। नोमुरा ने शेयर का टारगेट 2,000 रुपये रखा है, जो मौजूदा दाम से करीब 27% ऊपर है। नोमुरा का मानना है कि यह कंपनी अमेरिका के हेल्थकेयर सिस्टम में अच्छा काम कर रही है और आने वाले समय में इसके बिजनेस में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की राय
नोमुरा को भरोसा है कि IKS हेल्थ की कमाई वाले नंबर आने वाले सालों में तेज बढ़ेंगे। उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी की प्रति शेयर कमाई लगभग 32% की स्पीड से बढ़ेगी। IKS हेल्थ अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टर्स और हेल्थकेयर कंपनियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देती है जिससे उनका काम आसान हो जाता है। इसका सबसे बड़ा फोकस US मार्केट है। अभी यह 700 से ज्यादा हेल्थकेयर संगठनों के साथ काम करती है, जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं।
पिछले एक साल का शेयर प्रदर्शन
IKS हेल्थ के शेयरों पर छह एनालिस्ट्स की राय है, जिनमें से चार इसे खरीदने की सलाह देते हैं। दो एनालिस्ट्स ने इसे होल्ड करने की रेटिंग दी है। 24 नवंबर को शेयर में थोड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी का मार्केट कैप अभी 27,500 करोड़ रुपये से ऊपर है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर करीब 18% गिरा है। सितंबर 2025 तक कंपनी के प्रमोटर्स के पास लगभग 63.72% हिस्सेदारी मौजूद थी।
कब हुई थी कंपनी की लिस्टिंग
IKS हेल्थ दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में आई थी। उस समय इसके IPO को लोगों ने खूब पसंद किया था और यह 52 गुना से भी ज्यादा भरा था। इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला ने भी निवेश किया हुआ है। उनके पास लगभग 0.23% हिस्सेदारी है। इसके अलावा झुनझुनवाला परिवार के तीन ट्रस्ट के जरिए कंपनी में करीब 16% से ज्यादा हिस्सेदारी है।
यह कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रही है और इसके तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे हैं। जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में कंपनी ने करीब 355 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया और करीब 138 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 973 करोड़ रुपये और मुनाफा 331 करोड़ रुपये के पास रहा।
आगे का हाल कैसा हो सकता है
IKS हेल्थ तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक मानी जा रही है। अगर कंपनी इसी तरह अपनी सर्विस बेहतर करती रही, तो आने वाले समय में इसके शेयरों में और मजबूती देखने को मिल सकती है। हालांकि, शेयर बाजार हमेशा बदलता रहता है, इसलिए निवेशकों को सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए।
(यह लेख सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसे निवेश की सलाह न समझें। निवेश करने से पहले खुद जांच कर लें।)