टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स इस समय शेयर बाजार में मुश्किल में है। कुछ समय पहले तक इस कंपनी के शेयर तेजी से ऊपर जा रहे थे, लेकिन अब हाल बहुत खराब हो गया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर गिरते हुए करीब 503 रुपये तक आ गए। यह दाम कंपनी के पिछले 52 हफ्तों के सबसे नीचे वाले दाम के बहुत पास है। कई लोग जिन्होंने ऊंचे दाम पर शेयर खरीदे थे, उन्हें अब बड़ा नुकसान हो रहा है। निवेशक सोच नहीं पा रहे हैं कि शेयर फिर ऊपर जाएंगे या और नीचे जाएंगे।
शेयर प्रदर्शन
Tejas Networks के शेयर अपने ऊंचे स्तर से काफी नीचे आ चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में कंपनी के शेयर 1403 रुपये तक चले गए थे। उस समय लोगों को लगा था कि यह शेयर और ऊपर जाएगा। लेकिन अब स्थिति उलट है। आज के समय में शेयर उसी लेवल से 63% से भी ज्यादा टूट चुके हैं। इस साल की शुरुआत से ही इस कंपनी के शेयर लगातार गिरते गए हैं। सिर्फ इस साल में ही 57% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। पिछले छह महीनों में भी शेयर 32% से ऊपर गिर चुके हैं।
निवेशकों को नुकसान
जब शेयर ऊपर थे, उस समय कई निवेशकों ने खरीदारी की थी। उन्हें उम्मीद थी कि शेयर और तेजी दिखाएगा। लेकिन शेयर लगातार नीचे आता गया और जिन लोगों ने ऊंचे दाम पर खरीद किया, उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा। कुछ लोग तो अब डर गए हैं और शेयर बेच रहे हैं, ताकि और नुकसान न हो। वहीं, कुछ निवेशक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद आगे जाकर हालात सुधर जाएं। लेकिन अभी के हालात देखकर यह कहना मुश्किल है कि शेयर कब संभलेगा।
तिमाही नतीजे
Tejas Networks के शेयर गिरने की एक बड़ी वजह कंपनी के कारोबार में आई दिक्कत है। कंपनी को इस साल की सितंबर तिमाही में भारी घाटा हुआ है। कंपनी को इस तिमाही में करीब 307 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि पिछले साल इसी समय कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया था। तभी से कंपनी के कारोबार पर दबाव है और इसका सीधा असर शेयरों पर पड़ा है।
घाटे के साथ-साथ कंपनी के रेवेन्यू यानी कुल कमाई में भी जोरदार गिरावट आई है। पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2800 करोड़ रुपये से ज्यादा था, लेकिन इस साल की सितंबर तिमाही में यह घटकर केवल 262 करोड़ रुपये रह गया। कमाई में इतनी ज्यादा गिरावट होने से निवेशकों का भरोसा टूटना स्वाभाविक है। सभी यही सोच रहे हैं कि आगे कंपनी इस स्थिति से कैसे बाहर निकलेगी।
आगे क्या होगा
अभी यह कहना मुश्किल है कि Tejas Networks के शेयर कब सुधरेंगे। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी अपने बिजनेस को कैसे बेहतर करती है। अगर कंपनी फिर से मजबूत कमाई दिखाती है, तो शेयर ऊपर जा सकते हैं। लेकिन जब तक मुनाफा वापस नहीं आता, तब तक शेयरों का हाल ऐसा ही रह सकता है। लोगों को समझदारी से फैसला लेना होगा और बाजार की स्थिति देखते रहनी होगी।
(यह जानकारी सिर्फ समझाने के लिए है। यह किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले खुद जांच-पड़ताल करें।)