Maharatna कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) लंबे समय से अपने निवेशकों को मजबूत रिटर्न देने की परंपरा निभाती आई है। कंपनी ने बीते 25 साल में कुल 5 बार बोनस शेयर जारी किए हैं। इससे यह साफ दिखता है कि बीपीसीएल अपने शेयरधारकों को बेहतर लाभ देने पर लगातार ध्यान देती है। कंपनी का सबसे हालिया बोनस जून 2024 में दिया गया था, जिसमें हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर यानी 1:1 के अनुपात में शेयर बांटे गए।
LIC ने घटाई हिस्सेदारी
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अब BPCL में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी 8.75 प्रतिशत से घटाकर 6.75 प्रतिशत कर ली है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी का प्रदर्शन मजबूत है और बाजार में इसके शेयरों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि बड़े संस्थागत निवेशकों के पोर्टफोलियो में इस तरह का बदलाव आम बात है। वे समय-समय पर अपने निवेश को रीबैलेंस करते रहते हैं, इसलिए इस कदम को कंपनी के भविष्य को लेकर नकारात्मक संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
सितंबर तिमाही में वित्तीय नतीजे
BPCL के सितंबर 2025 तिमाही के रिजल्ट काफी प्रभावशाली रहे हैं। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 169 प्रतिशत की उछाल के साथ 6442.53 करोड़ रुपये पहुंच गया है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2398 करोड़ रुपये रहा था। बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और बढ़ती फ्यूल मांग ने कंपनी की कमाई में तेजी लाने में अहम भूमिका निभाई। इस तिमाही के दौरान ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 4.41 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 10.78 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कंपनी का राजस्व भी 3 प्रतिशत बढ़कर 1.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन मजबूत नतीजों ने यह साबित किया है कि बीपीसीएल मार्केट में अपनी पकड़ और प्रदर्शन दोनों को लगातार सुधार रही है।
बोनस शेयर देने का इतिहास
BPCL अपने निवेशकों के साथ बेहतर संबंध और भरोसा बनाए रखने के लिए समय-समय पर बोनस शेयर जारी करती आई है। दिसंबर 2000 में कंपनी ने पहली बार 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे। इसके बाद जुलाई 2012 में कंपनी ने फिर से 1:1 रेशियो में बोनस जारी किया।
जुलाई 2016 में फिर 1:1 का बोनस दिया गया और अगले ही साल जुलाई 2017 में कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए, जिसमें हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर मिले। सबसे हाल में कंपनी ने जून 2024 में 1:1 रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। इन बार-बार मिलने वाले बोनस शेयरों ने निवेशकों को लंबे समय में अच्छा लाभ कमाने का मौका दिया है और कंपनी में निवेश का भरोसा मजबूत रखा है।
(इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षणिक और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। इसे निवेश सलाह न माना जाए। निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।)